Ludhiana court blast LIVE: एजेंसियों को अंदेशा- 'बम लगाते वक्त हुआ धमाका, खुद शिकार हो गया आरोपी'

पंजाब के लुधियाना स्थित कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में अबतक 2 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 4 लोग जख्मी हैं. वॉशरूम में हुए धमाके की फिलहाल वजह पता नहीं लगी है. सीएम सन्नी शाम तक लुधियाना पहुंच रहे हैं. वहीं जांच के लिए NIA-NSG की टीमें भी लुधियाना भेजी जा रही हैं.
2:50 PM (19 मिनट पहले)
पुलिस को शक - बम असेंबल करते वक्त हुआ धमाका
Posted by :- Vishnu Rawal
अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि यह IED ब्लास्ट हो सकता है. शुरुआती तौर पर यह कहा जा रहा है कि धमाके में जिस शव के चिथड़े उड़े वह ही संदिग्ध हो सकता है. शक है कि वाशरूम में जब बम को असेंबल करने की कोशिश हुई होगी तब वह फट गया होगा. आगे की जांच फोरेंसिक की जांच करेगी. (इनपुट - कमलजीत)
2:41 PM (28 मिनट पहले)
फिरहाद हाकिम बने कोलकाता नगर निगम
Posted by :- Vishnu Rawal
पश्चिम बंगाल में हुए कोलकाता नगर निगम के चुनाव में जीत के बाद टीएमसी नेता फिरहाद हाकिम को निगम का मेयर बनाया गया है.
2:36 PM (33 मिनट पहले)
Ludhiana Court Blast: सोची-समझी साजिश के तहत धमाका! देखें घटनास्थल का हाल
Posted by :- Vishnu Rawal
2:18 PM (50 मिनट पहले)
सिद्धू ने ब्लास्ट को चुनाव से जोड़ा
Posted by :- Vishnu Rawal
लुधियाना ब्लास्ट पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे साजिश बताया. वह बोले कि ऐसा वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है. वहीं पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने लिखा, 'लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट की खबर सुनी. दो लोगों की जान जाने से दुखी हूं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए.'
2:07 PM (एक घंटा पहले)
Ludhiana Blast update: अब पूरे पंजाब में हाई अलर्ट
Posted by :- Vishnu Rawal
लुधियाना में धमाके के बाद पूरे पंजाब में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. धार्मिक स्थलों को लेकर पहले ही सुरक्षा का हाई अलर्ट जारी है. अब सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. (इनपुट - मनजीत सहगल)
2:05 PM (एक घंटा पहले)
Ludhiana Blast: कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं - बोले अरविंद केजरीवाल
Posted by :- Vishnu Rawal
लुधियाना ब्लास्ट पर पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है. खबर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
2:01 PM (एक घंटा पहले)
ब्लास्ट के बाद कैसा था लुधियाना कोर्ट के बाहर और अंदर का मंजर
Posted by :- Vishnu Rawal
2:01 PM (एक घंटा पहले)
Ludhiana Blast: जांच के लिए पहुंच रही NIA-NSG
Posted by :- Vishnu Rawal
लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट के बाद एनआईए और एनएसजी को वहां जांच के लिए भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, NIA की दो टीम लुधियाना जा रही हैं. वहीं NSG की एक टीम लुधियाना जाएगी. नेशनल बम डेटा सेंटर की टीम भी लुधियाना भेजी जा रही है. (इनपुट - कमलजीत)
1:56 PM (एक घंटा पहले)
सीएम चन्नी ने बताया साजिश का हिस्सा
Posted by :- Vishnu Rawal
लुधियाना ब्लास्ट पर पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी का भी बयान आया है. उन्होंने इसे साजिश बताया और कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. चन्नी बोले, 'मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं. इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए. बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया.
1:55 PM (एक घंटा पहले)
लुधियाना कोर्ट में धमाका, 2 की मौत
Posted by :- Vishnu Rawal
पंजाब के लुधियाना स्थित कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में अबतक 2 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 4 लोग जख्मी हैं. वॉशरूम में हुए धमाके की फिलहाल वजह पता नहीं लगी है.
source https://www.aajtak.in/india/punjab/story/ludhiana-court-blast-live-and-latest-updates-cm-charanjit-singh-channi-punjab-ntc-1379114-2021-12-23?utm_source=rssfeed
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ