अकील राणा जी के निवास पर कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव का किया गया स्वागत
अकील राणा; आज मेरे निवास सुजडू चुंगी आई टी आई के सामने मेरठरोड पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर जी का स्वागत किया गया। वारिस राणा खिलाफत चौधरी असजद एडवोकेट मीरापुर सूफ़ी वहाब शेखर जोशी अजय भारद्वाज पवन गिरी सम्भावित प्रत्यासी शहर अमान राणा अज़ान राणा तौहीद फुरकान लीला शकील एस के राणा खिलाफत काला आजाद सीमली मोनू लछेडा सरताज चौधरी नवाब चौधरी पाईया मेहराज डा अंजुम हारून ठेकेदार सादाब राणा आफताब सैफी नफीस सैफी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी का धन्यवाद।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ