गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादों को शहीदी दिवस पर याद किया
गुरुद्वारा सिंह सभा मीरापुर में गुरु गोविन्द सिंह के छोटे साहिबजादों का शहीदी दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया।इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने साहिबजादों के बलिदान की कहानी सुनाई और गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन का आयोजन हुआ।
मंगलवार को गुरुद्वारा सिंह सभा मीरापुर में सिखों के दसवें गुरु श्री गोविन्द सिंह के छोटे साहिबजादा जोरावर सिंह व साहिबजादा फतेह सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। इस दौरान गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन का आयोजन हुआ तथा नन्हें मुन्हे बच्चों ने छोटे साहिबजादों के बलिदान की अमर गाथा सुनाई जिससे मौजूद संगत भावुक हो गई।ज्ञानी राजिंदर सिंह ने संगत को न उड़ी की दादिये शब्द पढ़ा और संगत को शहीदी दिवस के बारे में बताया। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरता गया। भाई रणजीत सिंह ने शब्द गायन किया। इस दौरान मुख्यरूप से स. सुरेन्द्र सिंह दुआ, स. सतनाम सिंह,स. अमरजीत सिंह,स. गुरभेज सिंह हैप्पी,सर्वजीत सिंह,बलजीत दुआ,आदि मौजूद रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ