मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

तमंचा फैक्ट्री चलाते दबोचा

बुढ़ाना पुलिस ने गांव जोला से परसौली जाने वाले कच्चे रास्ते पर जंगल में फैक्ट्री चलाते हुए गांव मंदवाड़ा निवासी फरमान को दबोच लिया। जिसके कब्जे से नो बने तमंचे व भारी मात्रा में अध-बने तमंचे व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। एसपी देहात ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तो अवैध शस्त्र नही बनाए जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है। किन लोगों को हथियार सप्लाई किए गए, इसकी भी जांच की जा रही है।

लेबल: