सोमवार, 20 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर: जन विश्वास यात्रा पहुचने से पूर्व गंगा बैराज पर जाम की स्थिति

बिजनौर की ओर से गंगा बैराज होते हुए मुजफ्फरनगर में प्रवेश करने वाली भाजपा की जन विश्वास यात्रा दिन में 12 बजे तक भी नहीं पहुंच पाई। यात्रा के स्वागत में सैकड़ों वाहनों के साथ गंगा बैराज पर पहुंच गए। भाजपाइयों के कारण दिल्ली पौड़ी नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई है।

बिजनौर के विदुर कुटी से रविवार 19 दिसंबर को शुरू हुई भाजपा की जन विश्वास यात्रा सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के मध्य गंगा बैराज पर पहुंचेगी। जहां पर भाजपा की जन विश्वास यात्रा का स्वागत करने के लिए भाजपा के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता सुबह 10 बजे से ही मौजूद है। भाजपा की जन विश्वास यात्रा गंगा बैराज पर स्वागत कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद यहा से मीरापुर होते हुए खतौली पहुंचेगी। भाजपा के तमाम बड़े-बड़े नेता जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। गंगा बैराज पर विश्वास यात्रा का स्वागत करने के लिए पहुंचे भाजपाइयों के वाहनों व मेरठ-पौडी राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों से गंगा बैराज पर रुक रुक कर जाम जैसी स्थिति बन गई। तथा रामराज थाने की हैदरपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी जाम को खुलवाने में जुटे हुए हैं। भाजपा की यह जन विश्वास यात्रा गंगा बैराज पर सुबह 10 बजे गंगा बैराज पर पहुंचनी थी लेकिन दोपहर 12 बजे तक भी यह यात्रा गंगा बैराज पर नहीं पहुंची। जिसके चलते भाजपाई गंगा बैराज पर अपने-अपने समर्थकों के साथ डेरा डालकर जन विश्वास यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे और इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों को भारी परेशानी हो रही है।

लेबल: