Live: मुंबई के स्कूल में कोरोना विस्फोट, 16 छात्र पॉजिटिव, कतर से निकला कनेक्शन

नवी मुंबई: 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव
Posted by :- Panna Lal
नवी मुंबई के एक स्कूल में एक साथ 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी छात्र 8वीं कक्षा से लेकर 11वीं तक के छात्र हैं. स्कूल में आज बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है. स्कूल के सभी 600 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
स्कूल में कोरोना संक्रमण का कतर से कनेक्शन निकला है. नवी मुंबई नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस स्कूल में पढ़ रहे एक छात्र के पिता कुछ दिन पहले कतर से भारत लौटे थे. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सावधानीवश पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया. इस टेस्ट में विदेश से आने वाले शख्स का कोरोना रिपोर्ट तो निगेटिव निकला लेकिन उनके बेटे का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव था. इसके बाद ये बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता था उसके संपर्क में आने वाले सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. अब स्कूल प्रशासन पूरे स्कूल के बच्चों का कोरोना टेस्ट करवा रही है.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ