गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार 5वीं टेस्ट जीत, अब इतिहास रचने पर नजर

स्टोरी हाइलाइट्स

  • टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा
  • भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
  • 3 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से

India beat South Africa in Centurion Test: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से करारी शिकस्त दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की यह लगातार 5वीं टेस्ट जीत है. इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम पांचवें दिन 191 रनों पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट निकाले, जबकि मो. सिराज तथा आर. अश्विन को 2-2 विकेट मिले. 

अब टीम इंडिया की नजर दूसरा टेस्ट जीतकर पहली बार साउथ अफ्रीका को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने पर है. दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. जबकि तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में होगा. सेंचुरियन टेस्ट में उपकप्तान केएल राहुल मैन ऑफ द मैच रहे. 

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले 4 टेस्ट में लगातार जीत दर्ज की थी. यह 5वीं सफलता रही. इस जीत का सिलसिला साउथ अफ्रीका दौरे से ही शुरू हुआ था. जनवरी 2018 के दौरे पर आखिरी टेस्ट यानी जोहानिसबर्ग में भारत ने साउथ अफ्रीका को 63 रनों से हराया था.

टीम इंडिया ने अपने घर में क्लीन स्वीप किया था

उसके बाद साउथ अफ्रीका टीम ने अक्टूबर 2019 में भारत का दौरा किया था. तब टीम इंडिया ने तीन टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज का आखिरी मैच रांची में हुआ था, जिसमें भारत ने पारी और 202 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. अब लगातार 5वें टेस्ट में करारी शिकस्त दी है. सभी 5 टेस्ट में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में ही रही है.

भारतीय टीम ने लगातार 5 टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराया

कब

कहां

जीत का अंतर

24-27 जनवरी 2018

जोहानिसबर्ग

SA को 63 रनों से हराया

2-6 अक्टूबर 2019

विशाखापट्टनम

SA को 203 रनों से शिकस्त दी

10-13 अक्टूबर 2019

पुणे

SA को पारी और 137 रनों से हराया

19-22 अक्टूबर 2019

रांची

SA को पारी और 202 रनों से हराया

26-30 दिसंबर 2021

सेंचुरियन

SA को 113 रनों से हराया


साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने पर नजर

अब भारतीय टीम की नजर साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर है. यदि टीम इंडिया सीरीज का दूसरा टेस्ट भी जीतती है, तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. यह दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा. यह मैच जीतने की पूरी संभावना है, क्योंकि यहां खेले गए पिछले टेस्ट में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी.

भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका में 8वीं टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया ने अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 7 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से एक में भी सफलता हासिल नहीं की. छह बार मेजबान टीम ने ही बाजी मारी है, जबकि एक बार 2010 में सीरीज ड्रॉ रही थी. पिछली बार 2018 में साउथ अफ्रीका ने मेहमान भारतीय टीम को 2-1 से हराया था. भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका में यह 8वीं टेस्ट सीरीज है.

साउथ अफ्रीका में भारत की टेस्ट जीत

  • 123 रनों से जोहानिसबर्ग 2006/07
  • 87 रनों से डरबन 2010/11
  • 63 रनों से जोहानिसबर्ग 2017/18
  • 113 रन सेंचुरियन 2021/22

लेबल: