शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर:  बसपा से टिकट न मिलने पर थाने में खूब रोए अरशद राणा, तहरीर दी

विधानसभा चुनाव के सियासी अखाड़े में दलबदल के बीच अब टिकट को लेकर भी आरोप लगने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को थाने पहुंचे अरशद राणा कोतवाल के सामने खूब रोए, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। अरशद राणा का आरोप है कि बसपा के बड़े नेताओं ने चरथावल विधानसभा सीट से टिकट दिलाने के लिए उनसे 67 लाख रुपये लिए थे, पर टिकट सलमान सईद को दे दिया गया। बसपा नेताओं ने इन आरोपों को गलत बताया है।

चरथावल विधानसभा सीट से बसपा के प्रभारी रहे अरशद राणा की ओर से शहर कोतवाली में तहरीर दी गई है। तहरीर में बसपा के वेस्ट यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन समेत तत्कालीन जिलाध्यक्ष, मंडल कोऑर्डिनेटर समेत चार पर  चरथावल विधानसभा का टिकट कार्यकर्ता सम्मेलन में अरशद राणा को दिए जाने की घोषणा करने और बाद में इसी नाम पर अलग-अलग किस्तों में लगभग 67 लाख रुपये वसूल किए जाने का आरोप लगाया है।
 
अरशद राणा ने अपनी फेसबुक पेज पर दो दिन में रुपए वापस न होने पर लखनऊ जाकर बसपा सुप्रीमो के आवास पर आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है। उनका कहना है कि उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उसके प्रमाण उनके पास हैं। 

बसपा के कोऑर्डिनेटर प्रेमचंद गौतम ने अरशद राणा के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि कोई पैसा नहीं दिया गया अरशद राणा ने बसपा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने का समर्थन मांगा था और वह चुनाव लड़े भी, लेकिन हार गए थे। चरथावल टिकट सलमान सईद को होने के बाद में इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

शहर कोतवाली के प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया अरशद राणा की ओर से टिकट के नाम पर वसूली किए जाने की तहरीर तो दी गई है, लेकिन तहरीर के साथ रुपये दिए जाने का कोई सबूत नहीं दिया गया है। उन्हें प्रमाण उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। यदि वह प्रमाण उपलब्ध कराते हैं तो उनकी सत्यता की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-muzaffarnagar-arshad-rana-cried-a-lot-in-police-station-for-not-getting-ticket-from-bsp-gave-tahrir-5573156.html

लेबल: