गुरुवार, 13 जनवरी 2022

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिले शिवसेना सांसद संजय राउत

यूपी में चल रही विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच प्रथम चरण का नामांकन भरने से एक दिन पूर्व शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत यहां सरकूलर रोड पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिले। दोनों ने काफी देर तक अलग से बात भी की। संजय राउत ने राकेश टिकैत की बात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी कराई। उन्होंने राकेश टिकैत को महाराष्ट्र आकर वहां की सरकार द्वारा किसानों के लिए लागू की गई व्यवस्थाओं को देखने का अनुरोध किया।

दोपहर बाद शिवसेना नेता संजय राउत यहां राकेश टिकैत के शहर में सरकूलर रोड स्थित मकान पर पहुंचे। संजय राउत ने फोन मिलाकर राकेश टिकैत की शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कराई। करीब पांच मिनट राकेश टिकैत और उद्धव ठाकरे की फोन पर बात हुई। उद्धव ठाकरे ने भी राकेश टिकैत को आंदोलन में जीत पर बधाई दी। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना के प्रमुख नेता व सांसद संजय राउत ने कहा कि टिकैत साहब से मिलना उनसे बात कराना किसानों के लिए ज्ञान लेना हम सब के लिए आनंद होता है।

जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा चुनाव सिर पर हैं ऐसे में उनकी भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता से बात के कुछ मायने है क्या? इस पर संजय राउत ने कहा कि हमारे सिर पर कुछ नही है। वह केवल टिकैत साहब से मिलने के लिए आए थे, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकुर की भी इच्छा थी कि पार्टी की तरफ से महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जाकर जिस तरह की लडाई टिकैत साहब ने लड़ी है उन्हें सलाम करके आईए। उन्होंने यूपी में चुनाव लडने के मुद्दे पर कहा कि उनका दल राजनैतिक पार्टी है महाराष्ट्र में सत्ता में है। लोकसभा में कई सांसद हैं। इसलिए चुनाव लड़ेंगे। बिना गठबंधन के अकेले लड़ेंगे। हम अकेले लड़ने वाले हैं।

राकेश टिकैत ने कहा कि संजय राउत ने उनकी मुख्य मंत्री से बात कराई कि उन्होंने कहा कि एक बार महाराष्ट्र आओ किसानों के लिए महाराष्ट्र सरकार की नीतियों को देखों। आंदोलन में कानून वापसी पर उन्होंने उसे किसानों की जीत बताया है। चुनाव पर संजय राउत से उनकी कोई बात नहीं हुई है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-shiv-sena-mp-sanjay-raut-meets-bku-spokesperson-rakesh-tikait-5566534.html

लेबल: