बुधवार, 12 जनवरी 2022

जिले में 38659 मरीजों को लगी कोरोना वैक्सीन की डोज

बुधवार को जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के 8894 नवयुवाओं व किशोरों ने अपना टीकाकरण कराया। वहीं पहली और दूसरी डोज लगवा चुके 1902 बुजुर्गो ने वैक्सीन की तीसरी प्रिकोशन डोज लगवाई। जिले में कुल 38659 लोगों ने कोरोना की पहली और दूसरी वैक्सीन डोज लगाई गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमएस फौजदार ने बताया कि बुधवार को भी जिले में कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाने का आंकडा बढा। लोगों में जागरुकता आ रही है। जिले में टीकाकरण केंद्रों पर कुल 38659 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई। 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 8894 नवयुवाओं ने उत्साह से वैक्सीन की डोज लगवाई। पहली और दूसरी डोज लगवा चुके 1702 बुजुर्गो ने वैक्सीन की तीसरी सुरक्षात्मक डोज लगवाई। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 10839 युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली और 17224 ने दूसरी डोज लगवाई।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-corona-vaccine-dose-to-38659-patients-in-the-district-5559474.html

लेबल: