सत्ता संग्राम: भाजपा प्रत्याशी के स्वागत कार्यक्रम में कोविड प्रतिबंधों का खुला उल्लंघन

बुढ़ाना विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक का कई गांवों व कस्बे में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में आचार संहिता का खुला उलंघन किया गया। इतना ही नही कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल को भी दरकिनार कर दिया गया।
विधान सभा चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो गई है। जनपद में धारा 144 लगी हुई है। जिसको दरकिनार कर भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक कार्यकताओं के कारों के लम्बे काफिले के साथ गांव शाहडब्बर, मदीनपुर, भसाना, बुढ़ाना के बाद कुरालसी पहुंचे। गांव क़ुरालसी में उन्होनें चिंतपूर्णी माँ शाकम्भरी देवी के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। उन्होने माता के चरणों में शीश झुकाया।
वहीं मिटिंग कर ग्रामीणों का आर्शीवाद भी लिया। बुढ़ाना में उन्होनें चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक रविवार को काफिले के साथ बुढ़ाना पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी व स्वागत कार्यक्रम में आचार संहिता के साथ-साथ कोविड़-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गई। भाजपा कार्यकर्ताओं के स्वागत व नारेबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आचार संहिता व कोविड़-19 की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-power-struggle-open-violation-of-kovid-restrictions-at-bjp-candidate-39-s-welcome-program-5592801.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ