नया लीडर नहीं तैयार, BCCI से रार! टीम इंडिया को मंझधार में छोड़ गए विराट कोहली?

स्टोरी हाइलाइट्स
- विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी
- टी-20, वनडे की कप्तानी से पहले ही धो चुके हाथ
- अफ्रीका में सीरीज़ गंवाने के बाद लिया फैसला
Virat Kohli Test Captaincy: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर में ही टेस्ट सीरीज़ को 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मिशन वनडे के लिए तैयार थी, फैन्स की उम्मीदों पर पानी फिर चुका था क्योंकि अफ्रीका में सीरीज़ जीतने का इससे बेहतरीन मौका नहीं था. लेकिन इस सबके बीच जो हुआ, वो ज्यादा हैरान करने वाला और चिंता बढ़ाने वाला था. विराट कोहली ने सीरीज़ खत्म होने के 24 घंटे बाद ही टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी.
भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने एक ट्वीट करके फैन्स को ये जानकारी दी और हर कोई स्तब्ध रह गया.
पिछले चार-पांच महीने में विराट कोहली के साथ जो मुश्किल पल पैदा हुए हैं, उनसे ये फैसला भले ही हैरान करने वाला नहीं लगता हो लेकिन मौजूदा वक्त इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. अभी साउथ अफ्रीका का दौरा चल रहा है, साथ ही भारत टेस्ट चैम्पियनशिप के बीच में है और पिछले दो-तीन महीने में भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव हो गए हैं इसलिए विराट कोहली अपने इस फैसले से सवालों के घेरे में भी हैं.
क्लिक करें: रोहित को टेस्ट कप्तान बनाने के मूड में नहीं BCCI! इन नामों पर हो सकती है चर्चा
विराट कोहली के फैसले से चिंता क्यों?
अक्टूबर-नवंबर में जब टी-20 वर्ल्डकप होना था, उससे ठीक पहले विराट कोहली ने इसी तरह टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ी थी. तब से ही भारतीय क्रिकेट में भूचाल-सा आना शुरू हुआ है, वर्ल्डकप से ठीक पहले ही जब कप्तान इस तरह का ऐलान करे तो टीम का मनोबल, फैन्स का जोश सबकुछ उसके घेरे में आता है. अब इसी तरह टेस्ट फॉर्मेट के साथ भी हुआ है, जब विराट कोहली ने सीरीज़ हार के तुरंत बाद इस तरह का फैसला कर दिया.
🇮🇳 pic.twitter.com/huBL6zZ7fZ
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
नया लीडर तैयार नहीं कर पाए विराट?
विराट कोहली के इस फैसले का बीसीसीआई ने स्वागत किया है, यानी अब नए लीडर की तलाश शुरू हो गई है. हालांकि, मौजूदा वक्त में सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि टीम के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं है जो खुद ब खुद इस जगह के लिए तैयार हो. जैसा कि पिछले कुछ वक्त में होता आया है. अनिल कुंबले ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब वह कप्तान थे और उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी लेने के लिए बिल्कुल तैयार थे.
महेंद्र सिंह धोनी ने जब टेस्ट क्रिकेट छोड़ा, तब वह कप्तान थे और उनके वक्त में विराट कोहली भी नया कप्तान बनने के लिए पूरी तरह तैयार थे. लेकिन अब विराट कोहली जब कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं, तब ऐसा नहीं है. विराट के बाद टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा, इसपर कोई भी तस्वीर साफ नहीं है.
क्लिक करें: 'ये तो मज़ाक वाली बात है...', कोहली के अचानक कप्तानी छोड़ने पर भड़के मदनलाल
मौजूदा हिसाब से रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है, क्योंकि वह उप-कप्तान हैं. लेकिन उनकी उम्र ज्यादा है, ऐसे में अगले चार-पांच साल उनका टिका रहना मुश्किल है क्योंकि उनके साथ फिटनेस का भी मुद्दा है. रोहित के बाद केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर आता है, लेकिन बतौर कप्तान उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है और आईपीएल में कप्तानी के अलावा उनके पास सीवी में दिखाने को कुछ है भी नहीं. इसी वजह से कई एक्सपर्ट भी कह रहे हैं कि टीम इंडिया के लिए ये ट्रांजिशन पीरियड काफी मुश्किल होने वाला है.
बीसीसीआई से तकरार के बीच फैसला
विराट कोहली ने जब टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी, तो वह हर किसी के लिए चौंकाने वाली बात थी. खुद बीसीसीआई का भी यही मानना था, हालांकि इसके बाद काफी विवाद हुआ. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान दिया कि उन्होंने विराट से ऐसा नहीं करने को कहा था, लेकिन बाद में खुद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें किसी ने रोका ही नहीं था. ये विवाद बढ़ा तो बोर्ड ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया.
विराट कोहली को जिस तरह से वनडे की कप्तानी से हटाया गया, उसपर उन्होंने भी अपनी राय व्यक्त की थी और बोले थे कि वह ये जिम्मेदारी निभाना चाहते थे. लेकिन बोर्ड व्हाइट बॉल फॉर्मेट में एक ही कप्तान रखना चाहता था. विराट और बीसीसीआई के बीच की तकरार तभी से चल रही थी और इस बीच अब ये एक और धमाका हो गया.
सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान
• विराट कोहली – 40 टेस्ट जीत
• एमएस धोनी – 27 टेस्ट जीत
• सौरव गांगुली – 21 टेस्ट जीत
टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का प्रदर्शन
68 टेस्ट
113 पारियां
5864 रन
254* उच्चतम
54.80 औसत
20 शतक
18 अर्ध शतक
कप्तान के तौर पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन
1. विराट कोहली, 68 टेस्ट- 5864 रन
2. एमएस धोनी, 60 टेस्ट- 3454 रन
3. सुनील गावस्कर, 47 टेस्ट- 3449 रन
4. मो. अजहरुद्दीन, 47 टेस्ट- 2856 रन
5. सौरव गांगुली- 49 टेस्ट -2561 रन
ये भी पढ़ें
source https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/virat-kohli-test-captaincy-new-captain-leadership-bcci-sourav-ganguly-test-championship-tspo-1393428-2022-01-16?utm_source=rssfeed
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ