शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

चार चुनाव पर्यवेक्षक जनपद पहुंचे

विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता बनाने और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए चार चुनाव पर्यवेक्षक यहां पहुंच गए हैं। इनके ठहरने की व्यवस्था पीडब्ल्युडी और सिंचाई विभाग के डाक बंगले में की गई है। यहां वह अपनी विधानसभाओं के प्रत्याशियों राजनैतिक दलों के नेताओं और किसी को यदि कोई शिकायत है तो उससे मिलेंगे।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जो चार चुनाव पर्यवेक्षक यहां पहुंचे हैं वह चरथावल, खतौली, बुढाना और मीरांपुर विधानसभा सीट के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए हैं। सभी पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं।

विश्वजीत वी. माने, आईएएस, (चरथावल विधानसभा), 9412710599

रविन्द्र रियांग, आईएएस, (खतौली विधानसभा), 9412710593

अरिन्दम दकुआ, आईएएस, (बुढ़ाना विधानसभा), 9412710590

दिव्यज्योति दत्ता, आईएएस, (मीरापुर विधानसभा), 9412710589

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-four-election-observers-reached-the-district-5625304.html

लेबल: