गुरुवार, 20 जनवरी 2022

US में 5G इंटरनेट बना मुसीबत, दुर्घटना के डर से एअर इंडिया को रद्द करनी पड़ी 14 उड़ानें

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 5G इंटरनेट के चलते हो सकता है रिस्क
  • नेविगेशन सिस्टम में हो सकता है हस्तक्षेप

5जी इंटरनेट के चलते कितना रिस्क हो सकता है इसको लेकर अभी भी विचार विमर्श जारी है. इस बीच उत्तरी अमेरिका में 5जी इंटरनेट लगाए जाने के कारण एअर इंडिया ने बुधवार से भारत-अमेरिका मार्गों पर 14 उड़ानें रद्द कर दीं. दरअसल, 5जी इंटरनेट की वेव्स विमान के नेविगेशन सिस्टम में हस्तक्षेप कर सकती हैं. इस बीच, डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने पीटीआई को बताया कि यूएस में 5जी इंटरनेट की तैनाती के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से हमारे कैरियर्स को उबारने के लिए इंडियन एविएशन रेगुलेटर काम कर रहा है.

अमेरिकी विमानन नियामक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने 14 जनवरी को कहा था कि "विमान के रेडियो अल्टीमीटर के साथ 5 जी इंटरफेरेंस इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम को लैंडिंग मोड में ट्रांसीशनिंग से रोक सकता है, जिससे एक विमान को रनवे पर रुकना मुश्किल हो जाएगा". अल्टीमीटर जमीन के ऊपर विमान की ऊंचाई को मापता है. जिस बैंड पर अल्टीमीटर काम करता है वह उस बैंड के करीब होता है जिस पर 5G सिस्टम काम करता है.

कुल तीन कैरियर - अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और एअर इंडिया - वर्तमान में भारत और अमेरिका के बीच सीधी उड़ानें संचालित करते हैं. अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस ने इस मामले में पीटीआई के सवालों का जवाब नहीं दिया. एअर इंडिया ने क्रमशः बुधवार और गुरुवार को संचालित होने वाली आठ और छह उड़ानें रद्द कर दीं.

एअर इंडिया ने ट्विटर पर कहा कि "अमेरिका में 5G संचार की तैनाती के कारण" भारत-अमेरिका की आठ उड़ानों का संचालन रद्द किया जा रहा है. ये आठ एअर इंडिया उड़ानें: दिल्ली-न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क-दिल्ली, दिल्ली- शिकागो, शिकागो-दिल्ली, दिल्ली- सैन फ्रांसिस्को, सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली, दिल्ली-नेवार्क और नेवार्क-दिल्ली है. बाद में दिन के दौरान, एयर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को संचालित होने वाली कुल छह भारत-अमेरिका उड़ानें रद्द कर दी गई.

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/india/news/story/5g-internet-turned-risky-in-america-air-india-had-to-postpone-14-of-its-flight-due-to-accident-fear-ntc-1395856-2022-01-20?utm_source=rssfeed

लेबल: