शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

शरारती तत्वों को चेतावनी, अर्द्धसैनिक बल का फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए जाने लगे हैं। सीओ फुगाना शरत चंद्र शर्मा व थाना निरीक्षक भोरा कला नवीन भाटी के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बल ने कस्बा सिसौली व आसपास के गांव मे फ्लैग मार्च निकाला व कस्बावासियों से आग्रह किया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन कराएं। थाना निरीक्षक नवीन भाटी ने लोगों से अपील की कि सभी लोग निडर होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगा व शांतिपूर्ण मतदान कराएगा।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-warning-to-mischievous-elements-flag-march-of-paramilitary-force-5627349.html

लेबल: