बुधवार, 12 जनवरी 2022

राज्यमंत्री कपिल देव व समर्थकों पर आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज

जिला प्रशासन की बगैर अनुमति के चुनाव को लेकर जनसभा का आयोजन करने के मामले में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, चार अन्य भाजपा नेता व 40 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन व कोविड प्रोटोकॉल की गाइडलाइन का पालन न करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।

मंगलवार रात्रि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला स्थित भूरा देव मन्दिर के पीछे एक जनसभा का आयोजन जिला प्रशासन की बगैर अनुमति के किया गया। इस जनसभा का वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस ने बताया कि वीडियो की जांच करने पर पता चला चला कि राज्यमंत्री कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में सुंदर सोम निवासी रामलीला टिल्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सागर, भाजपा महामंत्री राधे वर्मा, शेखर राजपूत व 40 अज्ञात व्यक्ति जनसभा कर रहे है। इस जनसभा की जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी, जबकि जनपद में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी हुई है। जिला प्रशासन से कोरोना कॉल में जनसभा पर रोक लगाई है। शहर कोतवाली में तैनात एसआई जोगेन्द्रपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने का मामला दर्ज कर लिया है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-report-of-violation-of-code-of-conduct-filed-on-minister-of-state-kapil-dev-and-supporters-5559228.html

लेबल: