सोमवार, 17 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर: विधानसभा चुनाव में किसी दल को समर्थन नहीं: नरेश टिकैत

मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान टीम

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में भाकियू ने किसी दल या गठबंधन को समर्थन नहीं दिया है।

दो दिन पूर्व सिसौली में किसान भवन में किसानों के समक्ष रालोद- सपा गठबंधन प्रत्याशियों को समर्थन देने के अपने बयान से यू टर्न लेते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उस दिन हम कुछ अधिक बोल गए। जिससे लोगों ने मतलब निकाल लिया कि हमने गठबंधन प्रत्याशियों को समर्थन दे दिया है। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन है और संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा है। भाकियू विधानसभा चुनाव से अलग है। सिसौली में कोई भी प्रत्याशी आकर अपना प्रचार कर सकता है। सभी का स्वागत है। हम भी सभी का स्वागत करेंगे। उनके लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था करेंगे। आशीर्वाद भी देंगे। चौधरी नरेश टिकैत के इस बयान से जहां गठबंधन को झटका लगा है। वहीं भाजपा के लिए चुनावों में इससे राहत रहेगी।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-muzaffarnagar-no-support-for-any-party-in-assembly-elections-naresh-tikait-5595061.html

लेबल: