गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

यूपी चुनाव: 105 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान, कहा- विकास और सुरक्षा के लिए दबाया EVM का बटन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान जारी है। लंबी कतारों में खड़े मतदाता चुनावी दंगल में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। मतदाता शाम के 6 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में अपनी भूमिका निभाने को लेकर बुजुर्ग से लेकर युवा मतदाताओं में जोश दिख रहा है। सभी इसमें आहुति डालने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। 

इसी बीच मुजफ्फरनगर के मतदान केंद्र पर 105 साल की वृद्ध महिला पहुंची। उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि मैंने विकास और सुरक्षा के लिए मतदान किया है। जिले में ही एक दूल्हा शादी करने से पहले मतदान करने पहुंचा। उसने कहा कि पहले मतदान उसके बाद बहू। इसी तरह दादरी में 93 साल की मनोरमा कौशिक अपने पोते के साथ मतदान करने पहुंची। उन्होंने 1952 में पहली बार वोट किया था।

 

मतदान नहीं करेंगे जयंत चौधरी

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी आज वोट नहीं डालेंगे। चौधरी के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि जयंत चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं, इसलिए वोट डालने मथुरा नहीं जा पाएंगे, जहां से वह वोटर हैं। उन्होंने सुबह एक वीडियो संदेश जारी करते हुए लोगों से अपील की कि वोट डालने जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के उत्सव का दिन है। आप सभी से निवेदन है कि घर से बाहर निकलें और अपने हित की सरकार चुनें।

यूपी जीतने के लिए जीतना होगा पश्चिमी यूपी

पश्चिमी यूपी बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 2017 में भगवा पार्टी को पूरे यूपी में 41 फीसदी वोट मिले थे। वहीं, पश्चिमी यूपी में उसका वोट शेयर 44.14 फीसदी था, जो आंशिक रूप से कैराना से हिंदुओं के धार्मिक प्रचार का नतीजा था। 2019 के आम चुनाव में पूरे यूपी में बीजेपी का वोट शेयर 50 फीसदी था। वहीं, पश्चिमी यूपी में यह 52 फीसदी था।

लेबल: