गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

हिजाब का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सिब्बल बोले- लड़कियों पर पत्थर फेंके जा रहे, कॉलेज बंद करने पड़े, तुरंत हो सुनवाई

Karnataka Hijab row: कर्नाटक में चल रहा हिजाब विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इसे चीफ जस्टिस की बेंच के सामने मेंशन किया गया है. एडवोकेट और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से केस को अपने पास ट्रांसफर करके सुनवाई की गुजारिश की है.

हिजाब विवाद पर कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि स्कूलों-कॉलेजों को बंद करना पड़ा है, लड़कियों पर पत्थरबाजी भी हुई है. उन्होंने कहा कि यह उस धार्मिक मामले की तरह से जिसपर 9 जजों की बेंच ने सुनवाई की थी. बता दें कि सबरीमाला मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच ने सुनवाई की थी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा - पहले हाईकोर्ट की सुनवाई होने दें

सिब्बल की गुजारिश पर चीफ जस्टिस ने कहा कि पहले इसपर कर्नाटक हाईकोर्ट की सुनवाई पूरी होने दें. HC ने इसे बड़ी बेंच को ट्रांसफर किया है. इसपर सिब्बल ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट से मामले को लिस्ट करने की बात कर रहे हैं. अगर हाईकोर्ट कोई आदेश जारी नहीं करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इसे खुद के पास ट्रांसफर करना चाहिए. सिब्बल ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट मामले को ट्रांसफर करके आर्टिकल 25 के तहत सुनवाई करे और राज्य का इसमें रोल देखे.

लेबल: