वॉर के बीच वार्ता! दोपहर 3.30 बजे यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस में ऐतिहासिक बातचीत

स्टोरी हाइलाइट्स
- रूस और यूक्रेन की जंग का पांचवा दिन
- यूक्रेन का दावा- रूसी सेना को बहुत नुकसान पहुंचाया
Russia Ukraine Meeting in Belarus: रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमेगी या नहीं, इसपर आज दोपहर तक फैसला हो सकता है. दरअसल, बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज बातचीत होनी है. भारतीय समय के मुताबिक, यह मीटिंग 3.30 बजे होगी.
बेलारूस से विदेश मंत्रालय ने ही एक फोटो ट्वीट कर जानकारी दी है कि रूस-यूक्रेन की मीटिंग करवाने के लिए मंच को तैयार किया जा चुका है. अब सिर्फ दोनों देशों के डेलिगेशन का इंतजार है.
In Belarus, everything is ready to host Russia-Ukraine negotiations. Waiting for delegations to arrive: Ministry of Foreign Affairs of Belarus
(Pic Source: Ministry of Foreign Affairs of Belarus' Twitter account)#RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/01bWOxFxFz
— ANI (@ANI) February 28, 2022
बेलारूस पर यकीन करना यूक्रेन के लिए आसान नहीं
हालांकि, बेलारूस पर यकीन करना यूक्रेन के लिए इतना आसान नहीं है. अबतक देखा जाए तो बेलारूस इस जंग में रूस की तरफ रहा है. सुबह यह भी जानकारी थी कि यूक्रेन पर हमले में बेलारूस रूस का साथ दे सकता है. अबतक लड़ाई में बेलारूस सीधे तौर पर सामने नहीं आया था. लेकिन रूस ने आज सुबह यूक्रेन के Zhytomyr एयरपोर्ट पर जो हमला किया था इसमें Iskander मिसाइल का इस्तेमाल हुआ था. यह एयर स्ट्राइक बेलारूस की तरफ से छोड़ी गई थी. बेलारूस ने कहा था कि वह अपने इलाके का इस्तेमाल रूस को एयर स्ट्राइक के लिए नहीं करने देगा, बावजूद इसके ऐसा हुआ. Zhytomyr में हुए हमले में पुरानी इमारत को भी नुकसान पहुंचा था. यहां एक सिनेमा भी हुआ करता था.
यह भी पढ़ें - Russia-Ukraine War: युद्ध में जल गया दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन Antonov Mriya
अमेरिका के खुफिया अधिकारियों का मानना है कि बातचीत अगर पटरी पर नहीं जाती है तो बेलारूस इस लड़ाई में कूद सकता है. फिलहाल तक स्थिति यह है कि रूस से इस लड़ाई को जितना आसान समझा था, यह उतनी निकली नहीं. यूक्रेन की तरफ से रूस के जवानों को कड़ी टक्कर मिल रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस अबतक कंट्रोल नहीं कर पाया है.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज पांचवा दिन है. अब यूक्रेन को दूसरे देशों से मदद मिलनी भी शुरू हो गई है. अमेरिका यूक्रेन के लिए 500 स्टिंगर मिसाइल, हथियार भेज रहा है. यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमले में अबतक उसके 352 लोगों की मौत हो चुकी है, वही 1,684 लोग घायल हैं. दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि उसने युद्ध में अबतक रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. 27 फरवरी तक रूस के 4,500 सैनिकों को मारने के अलावा करीब 150 टैंक, 700 सैन्य वाहन, 60 फ्यूल टैंक, 26 हेलिकॉप्टर्स नष्ट करने का दावा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ