बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

जिला कारागार में संत शिरोमणि की जयंती मनाई

जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरुद्ध बंदियों द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाई गई।

माघ पूर्णिमा पर संत शिरोमणि रविदास जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला, मेघा राजपूत एवं लक्ष्मी देवी तथा बंदियों द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। बंदियों द्वारा हवन-पूजन करने के साथ-साथ भजन आदि भी गाये गये। कारागार में निरुद्ध हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी जाति/धर्मों के बंदियों द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती में सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज ने हमेशा समाज को भाईचारे का संदेश देने के साथ ही अपनी वाणी से बड़े-बड़ों को प्रभावित किया। सभी को संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिये। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप जेलर सुरेन्द्र मोहन, कैलाश नारायण शुक्ला, मेघा राजपूत, लक्ष्मी देवी एवं अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहे।

लेबल: