बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

हिजाब पर देशभर में बवाल तेज... MP में नारेबाजी, आगरा में ताजमहल के बाहर भारी हंगामा

स्टोरी हाइलाइट्स

  • दतिया में हिजाब पहनी लड़कियों के सामने नारेबाजी
  • ताजमहल के बाहर हिंदू संगठनों का जमकर हंगामा

हिजाब विवाद पर कर्नाटक के बाहर भी बवाल तेज होता जा रहा है. एक तरफ आगरा में ताजमहल के बाहर भारी हंगामा हुआ, वहीं मध्य प्रदेश में भी नारेबाजी हुई है, जिसके लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद पर मंगलवार को भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. आज बुधवार को भी कोर्ट में दलीलें सुनी जाएंगी.

पांच राज्यों के चुनावी माहौल के दौरान हिजाब का मुद्दा उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड के प्रचार में या तो उठ चुका है या फिर लगातार उठाया जा रहा है. असली सवाल है कि क्या हाईकोर्ट के आदेश के बाद ये मामला शांत हो जाएगा? या फिर अभी चल रहे चुनावों में तेजी से फैला हिजाब का विवाद तो शुरुआत भर है? क्या हिजाब के मुद्दे का धीरे धीरे ऐसा चुनावी विकास होगा कि वो लंबे वक्त तक अलग अलग चुनावों में तनाव की शुरुआत भर है?

बता दें कि फिलहाल हाईकोर्ट ने धार्मिक कपड़ों पर रोक का अंतरिम आदेश दे रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश पर रोक लगाने की याचिका सुनने से भी इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें-- 'हिजाब उतारो'- कर्नाटक में स्कूल पहुंचने के बाद छात्रा से गेट पर उतरवाया गया हिजाब, देखें VIDEO

आगराः ताजमहल के बाहर जमकर बवाल

पूरे विवाद के बीच आगरा से भी कुछ तस्वीरें आई हैं. जहां वीएचपी से जुड़े लोग ताजमहल के भीतर भगवा पहनकर हनुमान चालीसा पढ़ने जाते हैं. हालांकि, पुलिस ने उनको रोक दिया. दुर्गा वाहिनी की क्षेत्रीय संयोजिका रीना शर्मा जो प्रदर्शनकारियों में शामिल थीं. उन्होंने कहा कि हिजाब के समर्थन वाले लोग कल बोलेंगे नमाज स्कूल में पढ़ेंगे. लेकिन देश में ऐसा नहीं चलेगा. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि जब हिजाब पहनकर स्कूल जा सकते हैं तो भगवा पहनकर ताजमहल क्यों नहीं आ सकते.

अलीगढ़ः हिजाब के विरोध में भगवा पहन पहुंचे छात्र

अलीगढ़ के डीएस डिग्री कॉलेज के कुछ छात्र सोमवार को भगवा गमछा डालकर पहुंचे. विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर कॉलेज परिसर में छात्राएं हिजाब पहनकर आएंगी तो हम भगवा पहनकर आएंगे. छात्रों ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रॉक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

छात्रों ने भगवा पहनकर क्लास अटेंड की.

एमपीः कॉलेज का आदेश- हिजाब न पहनें 

मध्य प्रदेश के दतिया के सरकारी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल ने हिजाब न पहनकर आने के आदेश जारी किए हैं. प्रिंसिपल ने आदेश जारी कर कहा है कि किसी समुदाय विशेष से संबंधित अथवा किसी अन्य विशेष वेशभूषा जैसे हिजाब आदि में प्रवेश ना करें. समस्त छात्र/छात्राएं इस शिक्षा के मंदिर में शालीन और सभ्य वेशभूषा में प्रवेश लें.

इससे पहले इसी कॉलेज का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें कुछ युवक हिजाब पहनीं दो लड़कियों के सामने 'जय श्री राम' के नारे लगाते दिख रहे थे. इस वीडियो की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिजाब पर रोक लगाने का कोई प्लान नहीं है. उन्होंने बताया कि इस वायरल वीडियो के जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

(आगरा से अरविंद शर्मा, दतिया से अशोक शर्मा, अलीगढ़ से अकरम खान)

लेबल: