चार बदमाशों ने रोडवेज परिचालक को लूटा
जानसठ थाना क्षेत्र के सैददीपुर गांव निवासी सचिन पुत्र चरण सिंह रोडवेज डिपो में परिचालक है। मंगलवार को बाइक से ड्यूटी करने घर से निकला। मीरापुर मार्ग पर याहियापुर के समीप पहुंचने पर बाइक सवार चार बदमाशों ने परिचालक को रोक लिया। कनपटी पर तमंचा सटा कर गोली मारने की धमकी देते हुए जेब से 27 सौ की नगदी, बाइक व मोबाइल के अलावा एक बैग भी लूटकर ले गए। बैग में विभाग की टिकट मशीन के अलावा कुछ जरूरी कागजात भी थे। विरोध करने पर बदमाशों ने परिचाल को पीटा। परिचालक ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस सचिन को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने परिचालक का मोबाइल घटना स्थल से करीब डेढ सौ मीटर की दूरी से बरामद कर लिया। पुलिस ने दिनभर बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान भी चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। परिचालक ने घटना की जानकारी विभाग के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलते ही कर्मचारी बस से कोतवाली में पहुंचे। हंगामा करते हुए पुलिस से बदमाशों की बरामदगी की मांग की। पुलिस ने हंगामा करने वाले कर्मचारियों को आश्वासन देकर शांत कराया। परिचालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्व केस दर्ज किया है। ऐसे ही दो दिन पूर्व भैंसी के सीएनजी पट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया था। विफल होने पर बदमाश गाडी में तोड़फोड़ कर फरार हो गए थे। हालकि पुलिस मामले को पुरानी रंजिश का बता रही है। पुलिस ने अज्ञात में केस भी दर्ज किया है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ