सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

मीरापुर में दो व्यापारियों के परिजनो को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

मीरापुर में थाने से मात्र 200 मीटर दूर करीब 14-15 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी व सब्जी व्यापारी के घरों में परिवार के सदस्यों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लाखों की नकदी व करीब 25 तोले सोने के व करीब एक किलो चांदी के जेवरात लूट लिए।।बदमाशों के जाने के बाद नमाज पढ़ने आये लोगों ने परिवार के सदस्यों को बंधनमुक्त किया। दो घरों में डकैती से पुलिस में हड़कम्प मच गया। सवेरे होने पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ शकील अहमद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तथा पीड़ित परिवारों से घटना की जानकारी ली।

मीरापुर की खतौली रोड स्थित नई बस्ती भूड़ निवासी शाहनजर पुत्र जान मोहम्मद का घर थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। शाहनजर कपड़े की पार्टी का कार्य करता है। रविवार की रात्रि शाहनजर उसका भाई शहजाद अपने परिवार के साथ घर सोए हुए थे। जबकि, इनका पिता जान मोहम्मद घर के बराबर में स्थित अपने घेर में सोया हुआ था शाहनजर के अनुसार देररात्रि एक बजे करीब 14-15 नकाबपोश हथियारबंद बदमाश उनके घेर में पहुंचे तथा यहां सो रहे शाहनजर के पिता जान मोहम्मद को जगाकर हथियारों के बल पर कब्जे में ले लिया तथा उसे साथ लेकर घर मे आवाज लगवाई। जिस पर शाहनजर ने घर का दरवाजा खोला तो बदमाशों में उसे भी कब्जे में ले लिया और सभी बदमाश घर के अंदर घुस गए। इसके बाद बदमाशों ने घर के दोनों कमरे में सो रहे। उसके भाई शहजाद मां रुखसाना व इनकी भांजी नविश(7 वर्ष) समेत घर की सभी महिलाओं व बच्चों को एक ही कमरे में इक्कठा कर बंधक बना लिया। बदमाशों ने हत्या का खौफ़ दिखाते हुए सेफ का ताला तोड़ दिया और उसमें से चाबी लेकर घर मे रखें करीब पांच लाख रुपये नकद तथा करीब 20 तोले के सोने के जेवरात, एक गले का हार, 8 सोने के कंगन,1 अंगूठी, 3 तोले के सोने के झाले व करीब आधा किलो चांदी के जेवरात तथा मोबाइल लूट लिए। बदमाश यहां से कुछ दूरी पर स्थित सब्जी व्यापारी युनुस पुत्र अब्दुल वहीद के घर की दीवार पर सीढ़ी लगाकर उसके घर उतर गए तथा घर के एक कमरे में सो रहे युनूस उसकी पत्नी रुखसाना, पुत्र शाहजेब (17) पुत्रियों शहजादी (22) अर्शी (20) व अर्जिया (5) वर्ष को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। सेफ आलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे 40 हज़ार रुपये नकद तथा 3 तोले के सोने के जेवरात, कुंडल, कानों की बाली, कानों के बुन्दे, दो अंगूठी व करीब आधा किलो चांदी के जेवरात लूट लिए। सुबह करीब सवा पांच बजे जब आसपास के लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाने लगे, तो पीड़ितों ने शोर मचाया तब जाकर लोगो ने दोनों परिवारों को बंधनमुक्त किया। दो घरों में लाखों की डकैती की सूचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया तथा सवेरा होंने पर एसपी देहात अतुल श्री वास्तव, सीओ शकील अहमद, मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली।

लेबल: