रविवार, 13 फ़रवरी 2022

IPL: किस टीम के पर्स में कितने पैसे, आज इन प्लेयर्स पर रहेगी नज़र

स्टोरी हाइलाइट्स

  • IPL 2022 मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में
  • रविवार को होगी दूसरे दिन की नीलामी

IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में आज (13 फरवरी) दूसरे दिन की नीलामी बेंगलुरु में होनी है. पहले दिन शनिवार को लगी खिलाड़ियों की नीलामी में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए. आवेश खान और दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा चौंकाया. आवेश खान को लखनऊ टीम ने 10 करोड़ और दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा है.

अब दूसरे दिन ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, जोफ्रा आर्चर और मार्टिन गुप्टिल जैसे कई स्टार खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है. सभी 10 टीमें इन खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती हैं. दूसरे दिन सबसे ज्यादा नजर आर्चर, एरॉन फिंच, डेविड मलान और ओडीन स्मिथ पर रहने वाली है.

दूसरे दिन इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

  • भारतीय: ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, एस श्रीसंत, पीयूष चावला, जयंत यादव, जयदेव उनादकट, चेतेश्वर पुजारा, शिवम दुबे, विजय शंकर, हनुमा विहारी, मुरली विजय, यश धुल और अर्जुन तेंदुलकर.
  • विदेशी: जोफ्रा आर्चर, डेविड मलान, साकिब महमूद, एरॉन फिंच, ओएन मोर्गन, जिमी नीशम, टिम साउदी, कॉलिम मुनरो, मार्नस लाबुशेन, लियाम लिवंगस्टोन, ओडीन स्मिथ, डेवॉन कॉन्वे, मार्टिन गुप्टिल, फेबियन एलेन, लुंगी एनगिडी.

पहले दिन 23 खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार

पहले दिन कुल 97 खिलाड़ियों पर दांव लगा. इनमें सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 74 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 20 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल रहे. 23 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. पहले दिन सभी टीमों ने कुल 388 करोड़ और 10 लाख रुपए खर्च किए.

किस टीम के पर्स में कितना पैसा बचा

पंजाब किंग्स           पर्स में बचे 28 करोड़, 65 लाख रु.  
मुंबई इंडियंस         पर्स में बचे 27 करोड़, 85 लाख रु.
चेन्नई सुपर किंग्स    पर्स में बचे 20 करोड़, 45 लाख रु.
हैदराबाद टीम       पर्स में बचे 20 करोड़, 15 लाख रु.
गुजरात टाइटंस      पर्स में बचे 18 करोड़, 85 लाख रु.
दिल्ली कैपिटल्स     पर्स में बचे 16 करोड, 50 लाख रु.
कोलकाता टीम      पर्स में बचे 12 करोड़, 65 लाख रु.
राजस्थान रॉयल्स   पर्स में बचे 12 करोड़, 15 लाख रु.
बेंगलुरु टीम         पर्स में बचे 9 करोड़, 25 लाख रु.
लखनऊ टीम        पर्स में बचे 6 करोड़, 90 लाख रु. 

लेबल: