U-19 WC: वर्ल्ड चैम्पियन लड़कों पर पैसों की बरसात, BCCI ने किया इनाम का ऐलान

स्टोरी हाइलाइट्स
- भारतीय टीम ने पांचवीं बार ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास
- इस उपलब्धि पर बीसीसीआई ने की इनामों की बौछार
U19 World Cup Final, IND vs ENG: इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में शिकस्त देकर भारत ने पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. भारतीय टीम के इस यादगार प्रदर्शन के बाद इनामों की बौछार हुई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विजेता टीम के सदस्यों के लिए 40 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की है. बोर्ड सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है.
जय शाह ने फाइनल में भारत की चार विकेट से जीत के तुरंत बाद ट्वीट किया, 'अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर-19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपये नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देगी. आपने हमें गौरवान्वित किया है.'
सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, 'अंडर-19 टीम, सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई. हमारी ओर से 40 लाख के नकद पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है, लेकिन उनके प्रयास मूल्यों से परे हैं. शानदार प्रदर्शन.'
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला...
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवरों में 189 रनों पर ढेर हो गई. जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए.वहीं, जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे. सेल्स और रियू ने आठवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की, जिसके चलते इंग्लिश टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई. भारत की ओर से राज अंगद बावा ने पांच विकेट चटकाए. रवि कुमार ने चार और कौशल तांबे ने एक विकेट हासिल किए.
जवाब में भारत ने 47.4 ओवर्स में छह विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया. निशांत सिंधु (नाबाद 50 रन) और उप-कप्तान शेख रशीद (50 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. वहीं, राज बावा ने 35 और हरनूर सिंह ने 21 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से जोशुआ बॉयडेन, थॉमस स्पिनवाल और जेम्स सेल्स ने दो-दो विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें -
source https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/india-vs-england-u19-world-cup-jay-shah-announces-40-lakh-cash-award-for-each-player-for-winning-the-cup-tspo-1406252-2022-02-06?utm_source=rssfeed
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ