विषाक्त भोजन से एक परिवार के चार बीमार
गोभी की सब्जी खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन चारों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर हालत के चलते बीमारों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। परिवार में पिता और बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम रहकडा निवासी 45 वर्षीय सुरेश पुत्र शेरसिंह बुधवार शाम को भोपा के पैंठ बाजार से गोभी लाया था। गुरुवार को उसकी पत्नी सन्तोष ने सब्जी बनाई और फिर देर शाम पूरे परिवार ने खाना खाया और सो गए। कुछ देर बाद अचानक सुरेश के साथ उसके 22 साल के बेटे अजय, 16 साल की बेटी मोनी और पत्नी सन्तोष की हालत बिगड़ने लगी। चारों को उल्टी व चक्कर आने लगे। परिवार की हालत बिगड़ती देख सुरेश ने तुरंत अपने भाई सतेंद्र को फोन किया जो किसी तरह परिवार के लोगों को भोपा के सामुदायिक केंद्र पर लेकर आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पूरे परिवार को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार सुरेश व उसकी पुत्री मोनी की हालत गंभीर बनी हुई है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ