चिकित्सक दंपति को फोन पर दी रंगदारी की धमकी

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक चिकित्सक दंपति को अज्ञात आरोपी कॉल कर धमकी दे रहा है। आरोपी चिकित्सक दंपति से पैसे की मांग की जा रही है। पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
नई मंडी क्षेत्र में महिला चिकित्सक व उसका पति दोनों ही नर्सिंग होम चलाते हैं। अज्ञात आरोपी ने कहीं से महिला चिकित्सक मोबाइल नंबर प्राप्त कर उन्हें कॉल करना शुरू कर दिया। शुरू में महिला चिकित्सक ने किसी शरारती तत्व की शरारत समझते हुए ध्यान नहीं दिया, लेकिन अज्ञात आरोपी उन्हें लगातार नम्बर बदल बदल कॉल करता रहा। कुछ दिन पहले अज्ञात आरोपी ने चिकित्सक दंपति से कॉल कर पैसे की मांग भी की है। रुपये ना देने पर उन्हें धमकी दी गई है। चिकित्सक ने इस मामले की शिकायत नई मंडी पुलिस से की। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-doctor-couple-threatened-with-extortion-over-phone-6077847.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ