तमंचे के साथ दो युवकों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को तमंचे के साथ पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की। कोतवाली इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम रविवार की सुबह गांव तिसंग के गंदे नाले की पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने युवकों की तलाशी ली, तो उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद की। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को अपने नाम जानसठ थाना क्षेत्र के गांव मेहलकी निवासी सुंदर पुत्र जयपाल व गांव मुस्तफाबाद निवासी नीरज पुत्र राजू सिंह बताए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ