सोमवार, 21 मार्च 2022

Live: रूसी अल्टीमेटम पर बोला यूक्रेन- Mariupol में नहीं डालेंगे हथियार, मार गिराया अलगाववादी कमांडर

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन जंग का आज 26वां दिन है. रूसी सेना ने सोमवार को हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बातचीत असफल रही तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है. इससे पहले जेलेंस्की ने कहा कि मारियुपोल पर हमला इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि रूस ने युद्ध अपराध किया है. युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

7:10 AM (2 सेकंड पहले)

यूक्रेन ने मार गिराया अलगाववादी कमांडर

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच यूक्रेन ने अलगाववादी कमांडर Sergei Mashkin को मार गिराया है. वह अलगाववादी गुट DPR का कमांडर था.

6:45 AM (24 मिनट पहले)

राजधानी कीव के शॉपिंग सेंटर में भीषण आग, धधक रही लपटें

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की राजधानी कीव से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यहां एक शॉपिंग सेंटर में आग लग गई है. आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती हैं, हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल रहा है. 

6:30 AM (40 मिनट पहले)

यूक्रेन की मदद के लिए मांगा पैसा, हंगरी के बॉर्डर पर पकड़ा

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व सांसद कोटवीत्स्की की पत्नी ने #Zakarpattya के माध्यम से यूक्रेन के लिए $2.8 मिलियन और 1.3 मिलियन यूरो की सहायता मांगी है. ये रकम हंगरी के बॉर्डर पर सीमा रक्षकों ने पकड़ी है.

6:29 AM (40 मिनट पहले)

अलगाववादियों की खुफिया एजेंसी के कमांडर की हत्या

Posted by :- Hemant Pathak

रूस और यूक्रेन जंग के बीच इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यूक्रेनी सेना ने अलगाववादियों की खुफिया एजेंसी (DPR) के कमांडर सर्गेई माशकिन को मार गिराया है.

6:23 AM (46 मिनट पहले)

यूक्रेन के शरणार्थियों की मदद को अमेरिका मोल्दोव को देगा 30 मिलियन डॉलर

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए अमेरिका ने एक बार फिर से खजाना खोला है. जानकारी के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका मोल्दोवा को $30 मिलियन की सहायता प्रदान करेगा. बता दें कि मोल्दोवा वही देश है जहां यूक्रेन के कई लोगों ने इन दिनों शरण ली हुई है.

6:20 AM (49 मिनट पहले)

यूक्रेन को 70 हजार टन कोयला मुफ्त में मुहैया कराएगा ऑस्ट्रेलिया 

Posted by :- Hemant Pathak

ऑस्ट्रेलिया ने यूक्रेन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने यूक्रेन को 70 हजार टन कोयला मुफ्त में देने का ऐलाना किया है.

6:18 AM (52 मिनट पहले)

NATO के 13 जहाज फ़्रीहमनेन के स्टॉकहोम बंदरगाह पहुंचे

Posted by :- Hemant Pathak

NATO के 13 जहाज फ़्रीहमनेन के स्टॉकहोम बंदरगाह पर पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक इस यात्रा की योजना यूक्रेन में युद्ध से पहले ही बनाई गई थी. हालांकि सुरक्षाबलों ने यहां तक कहाहै कि इस जहाजों का रूसी आक्रमण से कोई लेना-देना नहीं है. जहाज अगले सप्ताह के मध्य तक स्वीडन में रहेंगे.

2:06 AM (5 घंटे पहले)

रूस ने न्यूक्लियर पावर प्लांट से सैनिक रिहा किए

Posted by :- Hemant Pathak

Chornobyl न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस ने कब्जा कर लिया था. लेकिन रूस के कब्जे वाले न्यूक्लियर पावर प्लांट में फंसे 64 सैनिकों को निकाला गया है. जबकि 46 कर्मचारियों ने स्वेच्छा से वहां रहने का फैसला किया.
 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/world/story/russia-ukraine-war-26th-day-live-news-updates-vladimir-putin-zelensky-joe-biden-ntc-1431841-2022-03-21?utm_source=rssfeed

लेबल: