बैंक हड़ताल का असर कैश निकासी पर दिखा, अन्य कामकाज भी प्रभावित
जिले में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन से संबंधित बैंककर्मी भी हड़ताल पर रहे। जिससे बैंकों में आंशिक रूप से कामकाज प्रभावित दिखा। हालांकि जिले में सबसे बड़े दो बैंकों स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में हड़ताल का कोई खास असर नही दिखा और कामकाज हुआ। अन्य बैकों में अधिकारी उपस्थित रहे लेकिन कर्मचारियों की हडताल के चलते कैश का ट्रांजैक्शन प्रभावित रहा।
देशभर के ट्रेडयूनियनों की हड़ताल में यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन व एआईबीए से संबंधित कर्मचारी हड़ताल पर रहे। हालांकि पंजाब नेशनल बैंक में दूसरी यूनियन का अधिक वर्चस्व रहने और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों के हडताल में शामिल नही रहने से इन दोनों बैंकों की शाखाओं में काम हुआ। निजी बैंक एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत अन्य निजी बैंकों में भी काम हुआ। अन्य सरकारी बैंक की शाखाओं में अधिकारी तो उपस्थित रहे लेकिन कर्मचारी काम पर नही होने से कैश का लेनदेन प्रभावित रहा। इंडियन बैंक की महावीर चौक शाखा के प्रबंधक हरिमोहन शर्मा समेत अधिकारी बैंक में उपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि कैश का जमा व निकासी कर्मचारियों के नही होने से प्रभावित है। अन्य लेनदेन, फंड ट्रांसफर, पीपीएफ और एफडी आदि का काम हो रहा है। स्टेट बैंक की शाखा में भी सामान्य रूप से काम होता दिखाई दिया। बैंकों की हडताल में कैश ट्रांजैक्शन प्रभावित रहने से लोगों ने बैंकों में लगी कैश डिपोजित मशीन और एटीएम मशीन से ही कैश जमा कराया और निकासी की। हडताल को लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर बना रहा। हडताल का शोर अधिक होने के कारण लोग भी बैंकों में कम ही पहुंचे। लोगों ने डिजीटल लेनदेन अपने मोबाइल से ही अधिक किया।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-the-effect-of-bank-strike-was-visible-on-cash-withdrawal-other-work-also-affected-6130439.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ