पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के फूलों ने मन मोहा

इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी द्वारा लगाई गई पुष्प प्रदर्शनी में देशी और विदेशी पुष्पों के अनूठे संग्रह ने मन मोह लिया। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नगर विकास में सभी के सहयोग की कामना की।
रविवार को रोडवेज स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल व महासचिव होतीलाल शर्मा ने कहा कि फूलों का आम आदमी के जीवन में विशेष महत्व है। खिले हुए फूल नकारात्मकता को समाप्त कर सकारात्मक उर्जा का संचार करते हैं। आयोजन में उद्यमी समाजसेवी भीमसैन कंसल भी उपस्थित रहे। इस प्रर्दशनी में मूलचंद रिसोर्ट के पियूष अग्रवाल के फूलों के कलैक्शन की सभी न सराहना की उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा अनुराग अरोरा, श्रीराम कॉलेज कॉलेज के डा. एससी कुलश्रेष्ठ, जीसी पब्लिक स्कूल, डा. अशोक कुमार, बिंदल ग्रुप के उद्यमी राकेश बिंदल, संदीप अग्रवाल चीकू, गुलशन केमिकल्स चंद्रकुमार जैन, टिकौला शुगर मिल के मालिक निरंकार स्वरूप, गिरिराज माहेश्वरी, दिनेश गर्ग, डा. गिरीश कुमार, श्रेय गोयल, अमित गर्ग, संजीव जैन गर्ग डुप्लैक्स, सतीश चंद्र जैन, सुनीता खुराना, अनिल स्वरूप, झलक अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, मनोहरलाल कालरा, राजन अग्रवाल, अभिनव सुशील स्टेपिंग स्टोन, राजीव सिंघल, राधा शशिकांत शर्मा, दिनेश गर्ग के द्वारा लाए गए पुष्पों को पुरस्कृत किया गया। गायत्री नर्सरी का स्टाल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मालियों को भी पुरस्कार दिए गए। इस दौरान निर्णायक मंडल में सहारनपुर से आए अशोक जैन की बड़ी भूमिका रही। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, महामंत्री होती लाल शर्मा, अशोक जैन, चंचल सक्सेना, मनोज बाठला, अंकुर गर्ग, मनोहर लाल कालरा, देवराज पंवार, मनोज जैन, सतीश गोयल, भीम कंसल, राकेश बिंदल, अंकुर दुआ, अवनीश मोहन तायल, विपुल भटनागर, बीएम गुप्ता, मोहनलाल, चक्रेश जैन गंगा प्रसाद गिरीश अरोरा, कमल गोयल, एल के मित्तल, लोकेश चंद्र, मुकेश लाल एडवोकेट, प्रदीप शर्मा, प्रमोद मित्तल, राजीव जैन, राजेंद्र साहनी, एसपी अग्रवाल, सचिन गोयल, विनोद अग्रवाल, रेणु प्रधानाचार्य एस डी पब्लिक, सपना कुमार, विश्व रतन गुप्ता, डॉक्टर विनीत मनोचा, राकेश खुराना, डा. हृदयेश सुभाष चौहान, पूर्व विधायक अशोक कंसल, निशांक जैन, व विनोद सिंघल आदि उपस्थित रहे।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-different-types-of-flowers-fascinated-me-in-the-flower-show-6021403.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ