Live: प्रचंड जीत के बाद रोड शो में केजरीवाल बोले- हमारे MLA इधर-उधर करेंगे तो बख्शेंगे नहीं

Live Updates: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद आज कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है. शाम 4 बजे से सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में पांच राज्यों में पार्टी की चुनावी हार पर मंथन किया जाएगा. इससे पहले सीपीपी अध्यक्षा सोनिया गांधी ने सुबह 10:30 बजे 10 जनपथ पर कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक की.
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी की ओर से कह चुके हैं कि 5 राज्यों में चुनाव परिणाम कांग्रेस पार्टी की उम्मीद के उलट रहे हैं. हमें उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में बेहतर परिणामों की अपेक्षा थी, लेकिन पार्टी नेता स्वीकार करते हैं कि हम जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने में असफल रहे.
source https://www.aajtak.in/india/politics/story/elections-updates-up-punjab-goa-manipur-uttarakhand-oath-ceremony-schedule-ntc-1427842-2022-03-13?utm_source=rssfeed
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ