मुजफ्फरनगर : शहर, बुढ़ाना और मीरापुर में भाजपा आगे, खतौली में गठबंधन प्रत्याशी की बढ़त

शहर सीट पर प्रथम ग्राउंड की मतगणना में भाजपा के कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना सीट पर भाजपा के उमेश मलिक और खतौली सीट पर गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी आगे चल रहे। वहीं मीरापुर विधानसभा सीट प्रथम राउंड में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी 3195 के साथ आगे चल रहे। सपा प्रत्याशी चंदन चौहान 2852, कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना जमील 40, बसपा प्रत्याशी मौलाना सालिम को 1230 मिल चुकी है।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-muzaffarnagar-bjp-ahead-in-city-budhana-and-meerapur-alliance-candidate-39-s-lead-in-khatauli-5996792.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ