स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी दी

जय भारत इंटर कालेज की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिन स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी दी गई।
सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रीति सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा देश के युवाओं के व्यक्तित्व का विकास कराना है। कहा कि छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। संतुलित भोजन करें, बाहरी वस्तुएं न खाए। कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतें। मास्क लगाए, हाथों को सैनिटाइजर करते रहे, शारीरिक दुरी का पालन करें। और पोषण की भी जानकारी दी, अच्छा व हैल्दी भोजन नही करेंगे तो कुपोषण का शिकार हो जायेंगे। इस प्रकार के शिविर से युवाओं को एक साथ मिलजुल कर कार्य करने की प्ररेणा मिलती है।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-health-and-nutrition-information-given-to-volunteers-5979881.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ