बुधवार, 23 मार्च 2022

Live: पुष्कर धामी की उत्तराखंड में दोबारा ताजपोशी, शपथ ग्रहण में मौजूद PM मोदी-CM योगी

किस किस ने ली मंत्री पद की शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पुष्कर सिंह धामी के अलावा इन 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली है.

- सतपाल महाराज- सतपाल महाराज चौबट्टाखाल (Chaubattakhal) सीट से विधायक हैं. वे 2017 में भी इसी सीट से विधायक चुने गए थे और बीजेपी सरकार में कैब‍िनेट मंत्री थे. सतपाल महाराज कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे, लेकिन 2014 में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

- प्रेम चंद्र अग्रवाल चार बार के विधायक हैं. वे बीजेपी सरकार में स्पीकर भी रहे हैं. 

- गणेश जोशी ने मंत्रीपद की शपथ ली. वे मसूरी से विधायक हैं. गणेश रावत चार बार विधायक रहे हैं. 

- धन सिंह रावत पिछली सरकार में भी मंत्री थे. वे संघ से जुड़े रहे हैं. वे श्रीनगर सीट से विधायक हैं.  

- सुबोध उनियाल- पिछली सरकार में कृषि मंत्री थे. वे लोकदल और कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं. उनियाल नरेंद्रनगर से विधायक हैं. एनडी तिवारी के सलाहकार भी रहे हैं. 

- रेखा आर्य- रेखा आर्य तीन सरकारों में मंत्री रही हैं, वे सोमेश्वर से विधायक हैं. 

- चंदन राम दास- बागेश्वर सीट से विधायक हैं. आरक्षित सीट से लगातार चौथी बार जीत कर आए हैं. नगर पालिका के अध्यक्ष भी रहे हैं. 1980 में राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. 

- सौरभ बहुगुणा- पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे और हेमवती बहुगुणा के पोते हैं. सितारगंज से विधायक हैं. 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/india/uttarakhand/story/uttarakhand-cm-pushkar-singh-dhami-oath-taking-ceremony-live-news-and-update-bjp-pm-modi-rajnath-singh-cm-yogi-ntc-1433323-2022-03-23?utm_source=rssfeed

लेबल: