जैन मिलन विहार से धूमधाम से निकाली वार्षिक रथयात्रा
जैन मिलन विहार स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर का वार्षिक रथयात्रा महोत्सव मुनि श्री 108 शिवभूषण महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम धर्मध्वजारोहण प्रसिद्ध उद्योगपति पुनीत जैन (अरोमा पेपर मिल) परिवार द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम में समारोह गौरव प्रवीण जैन कपड़े वाले, भगवान में चित्र का अनावरण नरेन्द्र कुमार, सुनील कुमार जैन, दीप प्रज्जवलन प्रमोद कुमार, उर्वस जैन व विशिष्ठ अतिथि संजय कुमार जैन आयकर अधिकारी व पराग जैन, मुनि श्री शिवभूषण महाराज का पाद प्रक्षालण करने का सौभाग्य राज कुमार जैन व सुरेन्द्र जैन पुरबालियान द्वारा किया गया व शास्त्र भेंट आरके जैन व देशभूषण जैन कवाल वालों द्वारा प्रदान किया गया। स्वागाध्यक्ष योगेन्द्र जैन एडवोकेट, मन्दिर के अध्यक्ष संजय जैन व मंत्री रमेश चन्द जैन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य संयोजक मनोज कुमार जैन व वाईके जैन द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रथयात्रा जैन मिलन विहार से शुरू होकर लक्ष्मण विहार होती हुई वापस जैन मिलन मन्दिर में पहुँची, जहां पर श्री के अभिषेक आदि की क्रिया सम्पन्न हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजकमल जैन, तरूण जैन, नरेश जैन, हर्ष जैन, राकेश जैन, मुकेश जैन, सचिन जैन, अजय जैन, आशिष जैन, डी. के. जैन, सुरेश जैन, डा. सन्तोष जैन, बिजेन्द्र जैन, अशोक जैन अरूण जैन विनोद मित्तल, भूषण जैन, मुकेश जैन, राकेश जैन, सचिन जैन, आदिश जैन, अनिल जैन, जे. एल. जैन आदि का मुख्य सहयोग रहा।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-annual-rath-yatra-taken-out-with-pomp-from-jain-milan-vihar-6177413.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ