रविवार, 3 अप्रैल 2022

Live: इमरान खान का बड़ा ऐलान, राष्ट्रपति से पाकिस्तान की संसद भंग करने की सिफारिश की

बीते दिनों के घटनाक्रम

Posted by :- Tirupati Srivastava

8 मार्च- विपक्ष की तरफ से इमरान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान नेशनल असेंबली सचिवालय के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. आरोप लगाया गया कि इस सरकार की वजह से देश में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

25 मार्च- अविश्वास प्रस्ताव पर होनी थी चर्चा. लेकिन बिना किसी चर्चा के सदन को स्थगित कर दिया गया और विपक्षी दलों ने इसका पुरजोर रूप से विरोध किया.

27 मार्च-  पीएम इमरान खान ने इस्लामाबाद में किया शक्ति प्रदर्शन. बड़ी भीड़ के सामने दिया अपना संबोधन. विपक्ष पर लगाया साजिश का आरोप, विदेशी ताकतों का भी किया जिक्र.

28 मार्च- सदन में इमरान खान की सरकार के खिलाफ पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव. पेश करने के साथ ही सदन को फिर स्थगित कर दिया गया.

2 अप्रैल- पीएम इमरान खान ने अपने सभी समर्थकों से एकजुट होने को कहा. हिंसा से ज्यादा एकजुटता पर दिखाया जोर.

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/world/story/pakistan-pm-imran-khan-no-trust-vote-live-updates-national-assembly-pti-ppp-shehbaz-sharif-ntc-1439582-2022-04-03?utm_source=rssfeed

लेबल: