UP: पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड की हुई पहचान, इन्हीं के स्कूल से निकला था टैंपर प्रूफ

स्टोरी हाइलाइट्स
- स्टूडेंट्स को पास कराने का ठेका लेने का भी आरोप
- एक मुख्य आरोपी प्रिंसिपल तो दूसरा है स्कूल का मैनेजर
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट इंग्लिश पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड के नाम सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले के मास्टरमाइंड भीमपुरा के रहने वाले आनंद नारायण चौहान उर्फ मुलायम चौहान और मनीष चौहान हैं. आनंद चौहान और मनीष चौहान के ही स्कूल से टैंपर प्रूफ पैकेट से निकाला था. आनंद को स्कूल का मैनेजर और मनीष चौहान को प्रिंसिपल बताया जा रहा है. उन पर छात्रों को पास करवाने का ठेका लेने का भी आरोप है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बुधवार को दूसरी पाली में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी विषय का पेपर था. दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि पेपर लीक हो गया है. बाद में परीक्षा को रद्द कर दिया गया.
शुरुआती जांच में पता चला कि पेपर की सीरीज 316 ED और 316 EI का पेपर बलिया से लीक हुआ और इस सीरीज के पेपर उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में भेजे गए थे. विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इन 24 जिलों में परीक्षा को रद्द कर जांच के आदेश दिए. आराधना शुक्ला से जब सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि पेपर मजबूती से सीलबंद लिफाफे में था कोई जानकार ही इसको लीक कर सकता है.
इस घटना के बाद डीआईओएस बलिया को सस्पेंड कर दिया गया था. इस मामले में बलिया के डीआईओएस और स्थानीय पत्रकार समेत 22 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. करीब डेढ़ दर्जन लोग बलिया पुलिस और यूपी एसटीएफ की हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. उनके मोबाइल खंगाले जा रहे हैं. बाद में बलिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेजी, जिसमें बताया गया कि सभी एग्जाम सेंटर पर पेपर non tearable packet में सुरक्षित मिले हैं.
ये भी पढ़ें
source https://www.aajtak.in/india/uttar-pradesh/story/12th-english-paper-leak-case-ballia-exam-mastermind-has-been-identified-ntc-1439072-2022-04-02?utm_source=rssfeed
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ