शनिवार, 9 अप्रैल 2022

भारत इतना पसंद है तो वहीं चले जाएं...हिंदुस्तान की तारीफ करने पर इमरान पर भड़कीं मरयम नवाज

स्टोरी हाइलाइट्स

  • इमरान खान ने की भारत की तारीफ, तो भड़क उठीं मरयम
  • मरयम ने कहा- भारत इतना पसंद तो वहीं चलें जाएं इमरान

पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरयम नवाज शरीफ ने भारत की तारीफ करने को लेकर पीएम इमरान खान पर निशाना साधा है. मरयम ने कहा, सत्ता जाते देख पागल हो रहे इस व्यक्ति को बताना चाहिए कि उन्हें किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पार्टी ने ही बाहर का रास्ता दिखाया है. अगर आप भारत को इतना पसंद करते हैं, तो पाकिस्तान की जिंदगी छोड़ वहां शिफ्ट क्यों नहीं हो जाते. 

दरअसल, पाकिस्तान में जब से विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोला है, तब से इमरान ने कई बार भारत की विदेश नीति की तारीफ की है. शुक्रवार को जनता को संबोधित करते हुए भी इमरान खान ने भारत की तारीफ की. 

मरयम ने भारत का दिया उदाहरण

इमराम के देश के नाम संबोधन के बाद मरयम ने उनपर निशाना साधा. मरयम ने ट्वीट कर कहा, मैंने पहली बार किसी को सत्ता के लिए इस तरह रोते देखा है. वह रो रहे हैं कि कोई मेरे लिए बाहर नहीं आया. मरयम ने कहा, जो लोग भारत की इतनी प्रशंसा करते रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि भारत के विभिन्न प्रधानमंत्रियों के खिलाफ 27 अविश्वास प्रस्ताव आए हैं लेकिन किसी ने भी संविधान, लोकतंत्र और नैतिकता के साथ खिलवाड़ नहीं किया है. वाजपेयी एक वोट से हारे, घर चले गए. लेकिन उन्होंने आप जैसे देश, संविधान और राष्ट्र को बंधक नहीं बनाया!

क्या कहा था इमरान ने?

इमरान ने भारत की तारीफ करते हुए कहा, हिंदुस्तान पाकिस्तान के साथ आजाद हुआ था. मैं काफी बेहतर से जानता हूं. क्रिकेट की वजह से मुझे वहां काफी इज्जत मिलती रही, प्यार मिला. भारतीय खुद्दार कौम है. मैं निराश हूं कि केवल आरएसएस की विचारधारा और भारत सरकार द्वारा कश्मीर के साथ जो किया गया, उसकी वजह से हमारे बीच संबंध अच्छे नहीं हैं. मेरी भारत से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन आज कोई भी महाशक्ति भारत के लिए शर्तें तय नहीं कर सकती.  कभी किसी की जुर्रत नहीं है कि वहां कोई इस तरह का आदेश दे दे कि आपको किस मुल्क के साथ क्या करना है. आज भारत तमाम प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल खरीद रहा है. 

लेबल: