शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

सीडीओ ने किया गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण, किसानों का पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश

एमएसपी पर गेहूं की सरकारी खरीद आज से जिले में शुरू हो गई है। नवीन मंडी स्थल पर विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा लगाए गए पांच क्रय केंद्रों पर सीडीओ आलोक यादव ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने गेहूं खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव सुबह नवीन मंडी परिसर में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने केलिए पहुंचे। सीडीओ ने गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह तत्काल गेहूं खरीद के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जो किसान गेहूं क्रय केंद्र पर अपना गेहूं बेचने के लिए आए उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसानों से मानक के अनुरूप गेहूं क्रय करना सुनिश्चित किया जाएं। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त रत्नाकर सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह, जिला प्रबंधक पीसीएफ नरेंद्र शर्मा, पीसीयू जिला प्रबंधक सुभाष सिंह आदि अधिकारी एवं केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

लेबल: