बुलंदशहर : सड़क किनारे ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो, पांच श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल

गुलावठी थाना क्षेत्र में एनएच 235 पर मंगलवार सुबह खड़े ट्रक में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो घुस गई। हादसे में बुलंदशहर नगर क्षेत्र के चार और शिकोहाबाद के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। सभी श्रद्धालु बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शनों के लिए जा रहे थे।
मृतकों की पहचान देवीपुरा निवासी हार्दिक(6) पुत्र हरेंद्र, वंश(5) पुत्र हरेंद्र एव॔ शालू(21) पुत्री उमेश, आवास विकास कालोनी निवासी हिमांशु(25) पुत्र नीरज अग्रवाल और शिकोहाबाद निवासी पारस(22) पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है।
घायलों में जसवंत पुत्र राजपाल सिंह, दामिनी पुत्री ओम प्रकाश, रिंकी पुत्री ओमप्रकाश, रिंकी पत्नी हरेंद्र, हरेंद्र पुत्र रोशनलाल और देवी पुत्र रोशनलाल शामिल है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
संबंधित खबरें
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ