मुजफ्फरनगर : आंधी से पेड़ टूटकर गिरे, हाईवे पर लगा लंबा जाम
मुजफ्फरनगर। तेज आंधी और बारिश से जिले में कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए, कई की डाल टूट कर गिर गई। जानसठ और कवाल गांव के बीच पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे पर पेड़ टूटकर गिरने से यातायात जाम हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
आंधी-बारिश ने जिले में काफी नुकसान किया है। बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इसके अलावा पेड़ टूटकर गिरने से यातायात भी प्रभावित रहा है। मुजफ्फरनगर-बिजनौर मार्ग पर पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे पर जानसठ और कवाल के बीच सड़क पर यूकेलिप्टस का पेड़ टूटकर गिर पड़ा। इससे मार्ग अवरुद्ध होने के कारण दोनों और यातायात जाम हो गया। कुछ वाहन चालको ने आसपास के गांव से होकर निकलने का प्रयास किया लेकिन गांव के सक्रिय रास्ते पर भी जाम की स्थिति बन गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन जाम के चलते पेड़ हटाने के लिए क्रेन को मौके तक पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पेड़ की डाल काटने के लिए भी कुछ लोग लगाए गए हैं।
संबंधित खबरें
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ