राज्यपाल ने किया चित्तौड़ा में कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन
थाना क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कृषि विज्ञान केंद्र में पहुंचकर कृषि प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पीके सिंह, निदेशक सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा किया गया।
बुधवार शाम थाना क्षेत्र के गांव चितौड़ा कृषि विज्ञान केन्द्र पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा केन्द्र पर आयोजित कृषि प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर केन्द्र पर विभिन्न विभागों जैसे- कृषि, इफ्को, आंगनबाड़ी, गन्ना शोध संस्थान आदि द्वारा जनपद स्तरीय प्राकृतिक एवं जैविक उत्पाद तथा स्वयं सहायता समूहों की आयोजित प्रदर्शनी के स्टालों का अवलोकन किया। राज्यपाल ने प्रांगण प्रदर्शित जैविक उत्पादों में गहन रुचि दिखाते हुए समूह की महिलाओं से चर्चा की। महामहिम द्वारा केन्द्र के प्रांगण में कपूर का पौधरोपण किया गया।
केन्द्र के प्रभारी अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि आधुनिक गुड़ प्रसंस्करण इकाई द्वारा एक दिन में लगभग 8 कुंतल उच्च गुणवत्तायुक्त गुड़ कम समय में कम लागत में एवं कम उर्जा खपत के साथ आसानी से तैयार किया जा सकता है। केन्द्र के सभाकक्ष में कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के प्रभारी कुलपति प्रो. समशेर द्वारा महामहिम का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय एवं केन्द्र द्वारा कृषकोपयोगी चलाए जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की। कार्यक्रम में विधायक विक्रम सैनी, डीएम चन्द्रभूषण सिंह व सीडीओ आलोक यादव, उप निदेशक कृषि आरपी चौधरी, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ