बुधवार, 11 मई 2022

बुलडोजर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट जाएगी लड़ाई : जमीयत

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बुलडोजर के खिलाफ अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का ऐलान किया है। इस संबंध में मंगलवार को मुजफ्फरनगर में जमीयत उलेमा ए हिंद की हुई बैठक में इसका समर्थन करते हुए कहा गया कि कोर्ट से ही राहत मिलने की उम्मीद है।

मंगलवार को जमीयत की हुई बैठक में जमीयत से जुड़े लोगों ने कहा कि वह जमीयत के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के अनुसार अब पीड़ितों को भी पक्षकार बनाया जाएगा। जहांगीर पुरी, शाहीनबाग, दिल्ली, यूपी, एमपी, गुजरात और उत्तराखंड राज्यों में अतिक्रमण के नाम पर गरीबों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की बात कहते हुए बुलडोजर चलाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर भारतीय संघ के हलफनामा दाखिल न करने के चलते सुनवाई स्थगित कर दी गई है।

लेबल: