गुरुवार, 12 मई 2022

श्रीलंका: इसी हफ्ते PM की नियुक्ति, कैबिनेट का गठन, बवाल के बीच राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान

स्टोरी हाइलाइट्स

  • श्रीलंका में आर्थिक संकट
  • श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शन
  • राष्ट्रपति ने की शांति की अपील
  • एक हफ्ते में नियुक्त करेंगे नया PM: गोटबाया

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में नाजुक हालातों के बीच बुधवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश राजनीतिक और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. अधिकांश लोग और राजनीतिक दल सुझाव दे रहे हैं कि सरकार बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ गठबंधन किया जाए. 

गोटबाया ने कहा कि मैंने पिछले कुछ दिनों से गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश की है और मैं गठबंधन सरकार के सुझाव से सहमत हूं. उन्होंने कहा कि मैं इस कठिन समय में यह फैसला ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर श्रीलंका के नए पीएम की नियुक्ति की जाएगी.

उन्होंने कहा कि हाल ही में पुराने मंत्रिमंडल (Cabinet) को हटा दिया गया है और युवा सांसदों के साथ-साथ बिना किसी राजपक्षे के नए मंत्रिमंडल को बनाने की तैयारी है. तमाम पार्टियों के आग्रह पर पीएम और पुरानी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया था. जैसा कि हम सभी जानते हैं, 9 मई को हमने कुछ दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखी. बहुत ही कम समय में पूरे देश में हिंसा फैलती देखी गई.  

जान बचा कर निकले महिंदा राजपक्षे

श्रीलंका को हिंसा की आग में झोंक कर प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरे परिवार के साथ भाग खड़े हुए. सोमवार को उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था. जनता के गुस्से को कम करने के लिए उन्हें पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन इस्तीफे के बाद भी गुस्सा कम नहीं हुआ. ऐसे में उन्होंने इस्तीफा दिया और उधर उनके सरकारी आवास में सेना का हेलिकॉप्टर उतरा. आनन-फानन में पूरा राजपक्षे परिवार इसमें सवार हुआ और कोलंबों में उग्र प्रदर्शनकारियों से जान बचाकर भाग निकला.

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/world/story/gotabaya-rajapaksa-on-appointing-prime-minister-of-sri-lanka-new-cabinet-crisis-updates-ntc-1462027-2022-05-11?utm_source=rssfeed

लेबल: