शनिवार, 14 मई 2022

आबकारी एवं मद्य विभाग मंत्री से समस्याओं को लेकर मिले व्यापारी

पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर पहुंचे आबकारी एवं मद्य विभाग मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार नितिन अग्रवाल से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने आबकारी एवं मद्य विभाग मंत्री से भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर नितिन अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया।

शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं आबकारी एवं मद्य विभाग मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने संगठन के पदाधिकारियों की एक मीटिंग ली, जिसमें नगर पालिका चैयरमेन अंजू अग्रवाल भी उपस्थित रही। कृष्णगोपाल मित्तल ने व्यापारियों की समस्याओं से आबकारी एवं मद्य विभाग मंत्री को अवगत कराया। नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी व सरदार बलविन्दर ने नगर पालिका के दुकानदारों की समस्याओं से अवगत करवाया। पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने नितिन अग्रवाल के समक्ष ही दुकानदारों की समस्याओं को शीघ्र निपटाने के लिए सभासद विपुल भटनागर, सभासद प्रवीण पीटर व राजेन्द्र अरोरा (गोल मार्किट) की तीन सदस्य कमेटी गठित करते हुए कहा कि कमेटी जो तय करेगी, उसका प्रस्ताव लाकर शीघ्र पास करवाया जाएगा।

संबंधित खबरें

इससे पूर्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल के मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, महमंत्री रामकुमार तायल, नवीन मंडी व्यापार संघ के संजय मिश्रा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील तायल, सुनील ग्रोवर, सतपाल मान, रमेश खुराना आदि ने उनका स्वागत किया। यहां से आबकारी मंत्री मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में गए जहां पर उन्होंने मेडिकल छात्रों को पुरस्कृत किया।

लेबल: