डीआईजी ने किया पुलिस कार्यालय, मंडी व तितावी थाने का निरीक्षण
सहारनपुर रेंज के डीआईजी डा. प्रीतिंदर सिंह ने गुरुवार को नई मंडी व तितावी थाने के साथ पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने नई मंडी थाने में तैनात दरोगाओं की बैठक लेते हुए अपराध की समीक्षा की। उन्होंने लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए।
गुरुवार को सहारनपुर रेंज के डीआईजी डा. प्रीतिंदर सिंह सबसे पहले नई मंडी कोतवाली में पहुंचे। वहां उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर मिशन शक्ति से संबंधित अभियान व महिला संबंधी आने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए। उन्होंने सरकारी असलाह व कार्यालय के रजिस्टर देखे। नई मंडी कोतवाली के दरोगाओं की बैठक लेते हुए लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने के आदेश दिए। डीआइजी ने दो माह पहले भोपा हाईवे किनारे बाग में पति को बंधक बनाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना की भी जानकारी ली। एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, एसपी अपराध प्रशांत कुमार, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव मौजूद रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ