शुक्रवार, 13 मई 2022

दिल्ली पुलिस ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को घोषित किया Bad Character

आम आदमी पार्टी के विधायक अमतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने बीसी (बैड करैक्टर ) घोषित किया है. 30 मार्च को डीसीपी ने अमानतुल्लाह खान को बीसी बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. अमानतुल्लाह के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

पुलिस का दावा है कि अमानतुल्ला एक हबीचुअल ऑफेंडर है. उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने व मारपीट करने के मामले दर्ज हैं. एसएचओ जामिया नगर की तरफ से 28 मार्च को अमानतुल्लाह खान को बंडल-A का बीसी बनाए जाने का प्रस्ताव जारी किया गया था, जिसे डीसीपी ने स्वीकृति दे दी. 

लेबल: