शुक्रवार, 20 मई 2022

मुनादी प्रकरण को लेकर नही होगी पावटी में कोई पंचायत

मुनादी प्रकरण को लेकर नही होगी पावटी में कोई पंचायत

मुजफ्फरनगर हिंदुस्तान टीम

चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम पावटी खुर्द में दलित समाज के विरुद्ध मुनादी प्रकरण में देर शाम गांव के हर वर्ग हर समाज के लोगों के द्वारा एक बैठक का आयोजन हुआ, बैठक में भाईचारा एवं शांति व्यवस्था बनाने पर विचार-विमर्श हुआ बैठक में पहुंचे एसडीएम सदर परमानंद झां, सीओ सदर हेमंत कुमार, थाना प्रभारी यशपाल सिंह व चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह के समक्ष गांव के गणमान्य लोगों ने कहा मुनादी प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है इसको लेकर अब कोई राजनीति नहीं होने देंगे। गांव का हर वर्ग हर समाज हर ग्रामवासी उनके साथ है। बाहरी व्यक्ति इस मामले में दखल न करें हम इस मामले को लेकर किसी की कोई भी पंचायत गांव में नही होने दो जाएगी। गांव के गणमान्य लोगों ने पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया कि गांव के लोग शांति से रहेंगे। गांव में किसी भी तरह की बाहरी व्यक्ति की कोई राजनीति चलने नहीं देंगे। सब साथ मिलकर रहेंगे और कार्य करेंगे ग्रामीणों के द्वारा उठाए गए इस कदम की प्रशासन ने जमकर सराहना की।

संबंधित खबरें

लेबल: